Aadishakti Foundation National Executive Members
आदिशक्ति फाउंडेशन द्वारा पृथ्वी दिवस पर बीकानेर में पक्षियों के लिए चुग्गापात्र स्थापित किए गए।
आदिशक्ति फाउंडेशन, सेवा परमो धर्म परमार्थ एवं पर्यावरण नारी संगठन बीकानेर(राजस्थान) के संयुक्त तत्वाधान में पृथ्वी दिवस के अवसर पर बीकानेर के अलग अलग इलाकों में चुग्गा पात्र स्थापित किए गए।
बेजुबान पक्षियों के लिए किया गया ये नेक कार्य बीकानेर स्थित सहेलियों की बाड़ी(पार्क) वृंदावन एनक्लेव कालोनी जयपुर रोड, चंद्रा पार्क वृंदावन एनक्लेव, पवन पूरी, व्यास कालोनी सैक्टर -4 एवं हेतनगर उड़सर मोड़ बीकानेर में किया गया साथ ही संस्था के सदस्यों द्वारा चुग्गा पात्र के देखरेख एवं भराव की जिम्मेदारी ली गई।
सेवा परमो धर्म परमार्थ से श्री रवि सोनी जी श्री अशोक सांवल जी के मार्गदर्शन से चुग्गापात्र स्थापित करने के साथ ही पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए आमजन को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर शौर्य पब्लिक स्कूल के अध्यापक और बच्चों ने जागरूकता अभियान में शामिल हो कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
इस परमार्थ कार्य के लिए आदिशक्ति फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक श्रीमति सुषमा सिंह पंवार ने समस्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ओर से राजस्थान कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही भविष्य में निस्वार्थ भाव से अनेकों जनहित कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर आदिशक्ति फाउंडेशन से राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती इंदु बाला बोयल, लक्ष्मी राठी जी, कविता यादव जी, नीलम जोशी जी,उर्मिला गोयल जी, संतोष शर्मा जी, करुणा गुप्ता जी, इंदु बाला गौर जी, मीनू सोनी जी, विमला खत्री जी,अंजलि मित्तल जी,बबीता भाटिया जी, गीता भटनागर जी, शौर्य पब्लिक स्कूल से नीलम शेखावत जी एवं श्री रतन कुमार बोयल जी उपस्थित रहे।
आदिशक्ति फाउंडेशन (रजि.) दिल्ली।
श्रीमती सुषमा सिंह पंवार (राष्ट्रीय अध्यक्ष/संस्थापक)
की अनुमति से श्री विनोद मिश्र सुरमणि जी को (अध्यक्ष - साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच) पद पर मनोनीत किया जाता है आपसे आशा है कि आप संस्था के उद्देश्य के अनुरूप कार्य कर संस्था को नई दिशा प्रदान करेंगे।
पूनम चौहान,
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी,
आदिशक्ति फाउंडेशन (दिल्ली)
अयोध्या में प्रभु राम मंदिर में स्थापित रामलला की मूर्ति बनाने वाले शिल्पकार श्री अरुण योगीराज जी आज 14 अप्रैल 2025, बीकानेर पधारे। इस अवसर पर बीकानेर की प्रमुख 21 संस्थाओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ चंद्रशेखर श्रीमाली द्वारा शाम 5:15 बजे रानी बाजार स्थित जिला उद्योग संघ मे किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री जेठानंद जी व्यास (बीकानेर पश्चिम विधायक) और दाता श्री रामेश्वरानंद जी महाराज विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
इस शुभ अवसर पर आदिशक्ति फाउंडेशन राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा श्री अरुण योगी राज जी को शाल,पटका और माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती इंदु बाला बोयल, श्रीमती लक्ष्मी राठी, श्रीमती कविता यादव, श्रीमती नीलम जोशी एवं श्री रतन बोयल जी उपस्थित रहे।
*आदिशक्ति फाउंडेशन द्वारा गोयला डेरी, द्वारका दिल्ली में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन*
आदिशक्ति फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुषमा पंवार के जन्मदिन 03 मार्च 2025, के उपलक्ष्य में सर्व रोग जांच शिविर का आश्रय गृह, BVK गोयला डेरी, द्वारका, नई दिल्ली।
मस्जिद के पास आयोजन किया गया।
भगत चंद्रा हॉस्पिटल और आदिशक्ति फाउंडेशन के सहयोग से लगाए गये इस शिविर में सभी स्वास्थ्य संबंधी जांच एवं परामर्श निशुल्क प्रदान किये गये। शिविर का लाभ लेने के लिए सभी धर्म और आयु वर्ग के लोग शामिल हुए।
सुबह 10 बजे से शिविर आरंभ हुआ। इस दौरान आंखो, बीपी, शुगर, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग संबंधी जांच एवं दांतों से संबंधित बीमारियों की जांच निशुल्क की गई।
फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों ने बताया कि संस्था के पदाधिकारियों ने संस्था के उद्देश्यों के अनुरूप अपना जन्मदिन समाज सेवा को समर्पित करने के क्रम में संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सुषमा पंवार जी का जन्मदिन समाज सेवी कार्यों को करके मनाया गया जिससे सभी को आत्मिक संतुष्टि मिलती है।
शिविर में भगत चंद्रा हॉस्पिटल से डॉक्टर गोपाल प्रसाद अपनी पूरी टीम सहित शिविर में मौजूद रहे। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर दिन में दो बजे समाप्त किया गया। शिविर समापन पर सभी उपस्थित जनों के लिए भोजन का विशेषतौर पर प्रबंध किया गया, साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मेडिकल टीम के सभी सदस्यों को पटका पहना कर सम्मानित किया गया।
फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मंजुषा तंवर, पूजा झाब, श्री राकेश तंवर, श्री श्याम सुंदर जी ,श्री बलवीर सिंह पंवार विशेष तौर पर शिविर में उपस्थित रहे। श्री राम बिलास मिश्र द्वारा शिविर आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया गया। इस नेक कार्य के लिए फाउंडेशन की राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला कार्यकारिणी द्वारा पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
आदिशक्ति फाउंडेशन का प्रशंसनीय कार्य, बीकानेर(राजस्थान) में 105 वरिष्ठजनों को कराया भोजन प्रसादी।
जैसा की आप सभी को विदित है आदिशक्ति फाउंडेशन पिछले 10 वर्षों से निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में नित नये आयाम गढ़ रहा है। इसी कड़ी में एक और मोती पिरोते हुए फाउंडेशन की राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती इंदुबाला बोयल और श्री रतन बोयल जी द्वारा अपनी माता जी की पुण्यतिथि के अवसर पर बीकानेर स्थित "अपना घर वृद्धा आश्रम" वृंदावन इनक्लेव कालोनी में 105 वरिष्ठजनों को आदिशक्ति फाउंडेशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा श्रद्धाभाव से भोजन कराया गया ।
राजस्थान कार्यकारिणी द्वारा किए गए
इस पुनीत कार्य के लिए आदिशक्ति फाउंडेशन(पंजी.) दिल्ली की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह पंवार ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की प्रशंसा की ओर बधाई देते हुए कहा भविष्य में ऐसे अनेकों नेक कार्य करने के लिए आदिशक्ति फाउंडेशन निरंतर प्रयासरत रहेगी।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी से महासचिव लक्ष्मी राठी, गीता भटनागर, ममता सेठी, बबीता भाटिया आदि सदस्य उपस्थित रहे।
वी वी गिरी राष्ट्रीय श्रम संस्थान,नोएडा (उत्तरप्रदेश) द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया जिसके लिए आदिशक्ति फाउंडेशन (रजि.) दिल्ली को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया।
विषय था -
परिवर्तन प्रबंधन: लचीली कार्य व्यवस्था के माध्यम से कार्य-जीवन संतुलन को पुनः स्थापित करना और देखभाल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना.
Change Management: A System for Restoring Work-life Balance through Flexible Working Arrangements and Boosting Care Economy.
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अरविंद (महानिदेशक वी वी गिरी श्रम संस्थान नोएडा) ने की वहीं सभी प्रतिभागियों का स्वागत और परिचय डॉ. शशिबाला(वरिष्ठ फेलो) द्वारा किया गया।
आदिशक्ति फाउंडेशन की ओर से सेमिनार में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह पंवार एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती इंदु बाला बोयल ने भाग लिया।
कार्यक्रम में आदिशक्ति फाउंडेशन और ब्रॉडकास्ट मीडिया द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री फिल्म "डेजर्ट क्वीन" प्रदर्शित की गई, जिसकी वहां उपस्थित सभी पैनलिस्ट और श्रोताओं द्वारा काफी सराहना की गई।